Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
विजया रंगराजू का दिल का दौरा पड़ने से निधन।

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विजय रंगराजू उर्फ ​​राज कुमार का चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। बाद में उन्हें इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। विजय रंगराजू ने 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इसे पहले टीवी हिंदी सीरियल्स और मराठी फिल्मों में काम करने वाले मशहूर एक्टर योगेश महाजन के अचानक निधन की खबर से सभी को जबरदस्त झटका लगा था।विजय का अंतिम संस्कार चेन्नई में ही होगा। 

तेलुगु एक्टर विजय रंगराजू का निधन

विजय रंगराजू के परिवार में उनकी दो बेटियां हैं, दीक्षिता और पद्मिनी। उनके अंतिम संस्कार के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। फिल्मों में विलेन बन अपनी पहचान बनाने वाले विजय रंगराजू का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस बात की जानकारी उनके दोस्त सुरेश और उनके फैंस ने एक्स पेज पर दी है। विजय रंगराजू तेलुगु और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक लोकप्रिय अभिनेता थे जो विलेन और सपोर्टिंग रोल में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाकर नेम फेम कमाया था। कुछ फिल्मों में एक्टर भी रहे हैं।

विलेन-एक्टर बन मशहूर हुए विजय रंगराजू

साउथ के सुपरस्टार गोपीचंद की फिल्म ‘यज्ञम’ में विजय रंगराजू ने विलन का रोल प्ले किया था और इसी से उन्हें जबरदस्त नेम फेम मिला था। सिनेमा में आने से पहले उन्होंने चेन्नई में कई थिएटर नाटकों में काम किया था, लेकिन उन्हें सफलता नंदमुरी बालकृष्ण की ‘भैरव द्वीपम’ से मिली, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी। महान निर्देशक बापू की ‘सीता कल्याणम’ से ही उन्होंने तेलुगु सिनेमा में एंट्री की थी। इसके बाद वे कई फिल्मों का हिस्सा बने, जिनमें ‘अशोक चक्रवर्ती’, ‘स्टेट राउडी’ और ‘विजय’ जैसी फिल्में शामिल हैं। एक्टिंग के अलावा, विजय रंगराजू को वेट लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग करने का भी शौक था।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV