Source :- LIVE HINDUSTAN

बॉटम वियर के साथ करें एक्सपेरिमेंट

अगर आप भी डेली वियर या किसी स्पेशल ऑकेजन के लिए सूट पहनना ज्यादा पसंद करती हैं, तो जाहिर है आपके वॉर्डरोब में ढेरों सूट होंगे। आप अच्छी तरह समझती होंगी कि सूट स्टिच कराने से पहले उसके डिजाइन को ले कर कितनी कन्फ्यूजन होती है। खासतौर से सूट के बॉटम वियर को ले कर। क्योंकि अक्सर हम पैंट या प्लाजो ही बनवा लेते हैं, जो वही सेम बोरिंग लुक देते हैं। तो क्यों इस बार आप अपने स्टाइल के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करें और पैंट प्लाजो की जगह बनवाएं ये फैंसी बॉटम वियर। ये सभी बॉटम वियर बेहद स्टाइलिश हैं और आपके सिंपल से सिंपल सूट को भी डिजाइनर लुक देंगे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN