Source :- KHABAR INDIATV
सिद्धार्थ मल्होत्रा
अमोल पाराशर और विनय पाठक स्टारर ‘ग्राम चिकित्सालय’ का प्रीमियर 9 मई को प्राइम वीडियो पर हुआ और इसे दर्शकों से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। ग्रामीण कॉमेडी ड्रामा अब बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी बहुत पसंद आई है। उन्होंने सीरीज की कास्ट की तारीफ करते हुए इसका रिव्यू भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इतना ही नहीं उन्होंने ‘ग्राम चिकित्सालय’ दिखाने के लिए भी कहा है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लेते हुए एक्टर ने कहा की यह इस साल की सच में बहुत बेहतरीन सीरीज है जो देखने लायक है। उन्होंने पूरी टीम को दिल को छू लेने वाली कहानी बेहतरीन तरीके से पेश करने के लिए बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की।
सिद्धार्थ मल्होत्रा को पसंद आई ग्राम चिकित्सालय
रविवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘ग्राम चिकित्सालय’ का प्रोमो शेयर किया। प्रोजेक्ट की तारीफ करते हुए उन्होंने इसे शानदार और 2025 की बेस्ट सीरीज भी बताया है। टीम की तारीफ करते हुए उनकी मेहनत को लोगों के सामने हाइलाइट किया। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, ‘एक बार फिर शानदार कोशिश को सफलता मिली, बहुत अच्छी तरह से बनाया गया, पूरी टीम को बधाई। जरूर देखें।’ उन्होंने क्रिएटर दीपक मिश्रा और अरुणाभ कुमार के साथ-साथ एक्टर अमोल पाराशर, आनंदेश्वर द्विवेदी और आकांक्षा रंजन कपूर को भी टैग किया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इंस्टाग्राम स्टोरी देखें!
‘ग्राम चिकित्सालय
पंचायत के बाद इस सीरीज ने जीता दिल
अमोल पाराशर और विनय पाठक स्टारर ‘ग्राम चिकित्सालय’ का प्रीमियर 9 मई को हुआ। ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित यह सीरीज कॉमेडी और सामाजिक मुद्दे का एक शानदार मिश्रण है, जिसने दर्शकों और आलोचकों का अपनी कहानी से दिल जीत लिया है। ‘पंचायत’ सीरीज के लिए मशहूर दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्मित और राहुल पांडे द्वारा निर्देशित, ‘ग्राम चिकित्सालय’ में अमोल पाराशर, विनय पाठक और आकांक्षा रंजन कपूर जैसे कलाकार हैं। कहानी डॉ. प्रभात के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक युवा और आदर्शवादी डॉक्टर है। जैसे-जैसे वह बदलाव लाने का प्रयास करता है। उसे पता चलता है कि असली बदलाव उसके भीतर से शुरू होता है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्में
इस बीच, काम की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही जाह्नवी कपूर के साथ ‘परम सुंदरी’ में नजर आएंगे। मैडॉक फिल्म्स द्वारा समर्थित, यह सिद्धार्थ की एक्ट्रेस के साथ पहली ऑन-स्क्रीन फिल्म है। इसके अलावा, सिद्धार्थ अपकमिंग फिल्म ‘वन्न-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
SOURCE : KHABAR INDIATV