Source :- LIVE HINDUSTAN
मशरूम सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है। पोषक तत्वों का भंडार मशरूम को कई तरीकों से बनाया जाता है। कुछ लोग इसे स्नैक्स के तौर पर खाना पसंद करते हैं, तो कुछ इसकी सब्जी बनाना पसंद करते हैं। अगर आप भी मशरूम खाना पसंद करते हैं तो यहां बताई क्रीमी बटर गार्लिक मशरूम रेसिपी जरूर ट्राई करें। इसे आप स्नैक्स के तौर पर भी खा सकते हैं। अच्छी बात तो यह है कि इसे 15 मिनट में तैयार किया जा सकता है। देखिए, क्रीमी बटर गार्लिक मशरूम बनाने की टेस्टी रेसिपी।
इस डिश को बनाने के लिए आपको चाहिए
– 1 बड़ा चम्मच तेल
– 1 बड़ा चम्मच मक्खन
– 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ लहसुन
– 1 बारीक कटी हुई प्याज
– मशरूम
– 1 बड़ा चम्मच मिर्च के टुकड़े
– 1 बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
– चिली फ्लेक्स
– 1 चम्मच नमक
– काली मिर्च पाउडर
– तंदूरी मसाला
– 1/2 कप फ्रेश क्रीम
– एक चम्मच धनिया
कैसे बनाएं टेस्टी मशरूम की सब्जी
इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल और बटर को मिलाकर गर्म करें। फिर इसमें बारीक कटा लहसुन डालकर भून लें। अब भूने हुए फिर इसमें प्याज-नमक डालें और उसे भी गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें। जब तक प्याज भुन रही है तब तक मशरूम को साफ कर लें और इसके डंठल को हटा दें। फिर इसे भुनी प्याज में डाल दें। अच्छे से मिक्स करें। कुछ देर पकने के बाद इसमें तंदूरी मसाला, काली मिर्च पाउडर डालें। अच्छे से मिक्स करें। अब इसमें क्रीम डालें और अच्छे से मिलाएं। चिली फ्लेक्स और हरा धनिया डालकर सर्व करें। इसे पराठे के साथ खाया जा सकता है। हालांकि, रुमाली रोटी के साथ इसका टेस्ट जबरदस्त लगता है। आप सर्व करते समय इसे बटर और फ्रेश क्रीम से भी सजा सकते हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN