Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/21/1200x900/sohail_seema_1745235383183_1745235389617.jpgसोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह और इमरान खान की एक्स वाइफ अवंतिका मलिक ने हाल ही में इंटरव्यू दिया। दोनों ने तलाक में आई परेशानियाें के बारे में बात की। दोनों ने बताया कि जब वह तलाक के लिए फैमिली कोर्ट गई थीं तब उन्हें कैसा महसूस हुआ था।
सीमा सजदेह ने कहा, “जिस तरह से वो आपका नाम पुकारते हैं, मानो आप रेलवे स्टेशन पर हो। वो आपका नाम चिल्ला रहे होते हैं और लोग देख रहे होते हैं। आप खुद को बहुत छोटा महसूस करते हो! मुझे याद है कि मुझे लगा, ‘क्या यही सब है? क्या यही सब कुछ है’ और जब उन्होंने (न्यायाधीश ने) कहा, ‘अब आप दोनों पति-पत्नी नहीं हैं’, तो मुझे लगा कि मेरे भीतर कुछ मर गया है।”
इसके बाद जेनिस सेक्वेरा ने कहा, “पिछली बार जब मैं गई थी, मुझे याद है मैंने अपने वकील से कहा था, ‘अगर मुझे कभी लगे कि ओह, फिर से शादी करना है, तो मैं फैसला लेने से पहले इस फैमिली कोर्ट में बिताए इस पल को जरूर याद करूंगी।”
बता दें, फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह ने बिजनेसमैन विक्रम आहूजा से सगाई की थी। उन्होंने वो सगाई तोड़ी और 1998 में अभिनेता-फिल्म निर्माता सोहेल खान से शादी कर ली। शादी के बाद दोनों निर्वाण और योहान के मां-बाप बने। फिर शादी के 24 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद अब सीमा, विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN