Source :- KHABAR INDIATV
अथिया शेट्टी।
बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स हर साल लॉन्च होते हैं, लेकिन चंद ही अपनी जगह बना पाते हैं। कई तो चंद फिल्मों के बाद ही ओझल हो जाते हैं और उन्हें लोग भूल जाते हैं। साल 2015 में बड़े बैनर के तले एक सुपरस्टार की बेटी को लॉन्च किया गया था, लेकिन पिता का स्टारडम उनके कोई काम नहीं आया। अपने छोटे से करियर में ये हसीना सिर्फ 4 फिल्में ही कर पाई। बीते 6 साल से ये बड़े पर्दे से गायब हैं और किसी नए प्रोजेक्ट में भी नहीं आ रही हैं। अब हाल में ही इस हसीना ने एक्टिंग से पूरी तरह किनारा कर लिया है और ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद एक्ट्रेस के पिता ने किया है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी हैं। अथिया ने आखिर ऐसा क्यों किया इसके बारे में भी एक्टर ने बात की है।
सुनील ने बताया बेटी का फैसला
सीनियर अभिनेता सुनील शेट्टी ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनकी बेटी अथिया शेट्टी ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है। अथिया ने 2015 में सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म हीरो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें सूरज पंचोली भी उनके साथ नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने मुबारकां और मोतीचूर चकनाचूर जैसी दो और फिल्में कीं, लेकिन ये तीनों ही फिल्में न तो खास सराही गईं और न ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल कर पाईं। टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया कि अथिया ने फिल्मों से दूर रहने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वह अब अपने जीवन के एक नए और खास चरण ‘मातृत्व’ को पूरी तरह अपनाना चाहती हैं।
इस वजह से छोड़ी एक्टिंग
सुनील ने कहा, ‘मोतीचूर चकनाचूर के बाद अथिया के पास कई फिल्मी ऑफर आए, लेकिन वह उनमें दिलचस्पी नहीं ले रही थीं। उसने मुझसे साफ कहा कि बाबा मैं ये नहीं करना चाहती और वह बस निकल गई। मैं उसकी इस ईमानदारी और स्पष्टता की सराहना करता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘आज वह अपने जीवन की सबसे खूबसूरत भूमिका निभा रही है, जो कि एक मां की है। और वह इस नए अध्याय को पूरे दिल से जी रही है।’ 24 मार्च 2025 को अथिया शेट्टी और उनके पति भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। अथिया ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने इवारा रखा है। इस नाम का अर्थ है ‘भगवान का उपहार।’
बेटी की बनी मां
कपल ने यह खुशखबरी एक संयुक्त इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा की, जिसमें एक भावुक पारिवारिक तस्वीर भी शामिल थी। तस्वीर में केएल राहुल अपनी नवजात बेटी को गोद में लिए नजर आ रहे हैं, जबकि अथिया उन्हें प्यार भरी निगाहों से देख रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘हमारी बच्ची, हमारा सबकुछ। इवारा-भगवान का तोहफा।’ इस खास नाम की घोषणा के लिए उन्होंने केएल राहुल का 33वां जन्मदिन चुना, जो इस परिवार के लिए अब और भी खास बन गया है।
इन फिल्मों में किया काम
बता दें, अथिया ने अपने छोटे से करियर में सिर्फ चार फिल्में कीं। अथिया को सलमान खान ने फिल्म ‘हीरो’ से लॉन्च किया था। इस फिल्म में वो सूरज पंचोली के अपोजिट नजर आई थीं। ये फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। दो साल बाद वो अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मुबारकां’ में नजर आईं। उन्होंने इसके बाद 2018 में ‘नवाबजादे’ में काम किया और इसके बाद वो आखिरी बार ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे। इस फिल्म में एक्ट्रेस के काम की की काफी तारीफ हुई, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी। इसके बाद से ही अथिया किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV