Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 11, 2025, 11:57 IST

आमिर खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. अपने कई किरदारों को तो उन्होंने ऐसे निभाय है कि फैंस उन्हें शायद ही कभी भूल पाए. लेकिन अपनी डेब्यू फिल्म में की गई एक्टिंग की वह खुद सराहना नहीं करते. इस बात का…और पढ़ें

कई ब्लॉकबस्टर दे चुका ये एक्टर

हाइलाइट्स

  • आमिर खान को अपनी डेब्यू फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में अपनी एक्टिंग पसंद नहीं.
  • ‘लवयापा’ के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर ने किया खुलासा.
  • ‘पापा कहते हैं’ गाने में उन्हें अपना काम पसंद आया.

नई दिल्ली. आमिर खान ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘कयामत से कयामत’ में ही दिखा दिया था कि उनमें एक्टिंग टैलेंट की कमी नहीं हैं. फिल्म हिट भी साबित हुई थी. लेकिन इस फिल्म की एक बात आज भी उन्हें परेशान करती हैं.

आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद खान की आने वाली फिल्म ‘लवयापा’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर खुलासा किया है. आमिर खान ने 1988 में फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ जूही चावला थीं. मंसूर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई और आमिर खान को एक उभरते हुए सितारे के रूप में नजर आए थे.

लव स्टोरी ने जीता था फैंस का दिल
साल 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक में दो युवा प्रेमियों, राज (आमिर खान) और रश्मि (जूही चावला) की लव स्टोरी दिखाई गई थी, जो अपने परिवारों की दुश्मनी के बावजूद भागकर अपनी दुनिया बसाने का फैसला करते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘कयामत से कयामत तक’ दोनों अभिनेताओं के लिए लॉन्च पैड साबित हुई, जो उस समय नए थे. आमिर खान ने खुलासा किया कि उन्हें फिल्म में अपना काम पसंद नहीं आया था.

डेब्यू फिल्म में पसंद नहीं आई थी एक्टिंग
हाल ही में आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए आमिर खान ने अपनी पहली फिल्म के बारे में बात की और उन सींस का भी जिक्र किया जहां उन्हें डेब्यू फिल्मे में अपनी एक्टिंग अच्छी नहीं लगी थी. उन्होंने स्वीकार किया कि वह ‘कयामत से कयामत तक’ में अपने काम से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे और समझाया कि वह स्क्रीन पर नए-नए थे. उन्हें कुछ सीन में अपनी एक्टिंग अच्छी नहीं लगी थी. लेकिन गाने ‘पापा कहते हैं’ में उन्होंने अच्छा काम किया था.

बता दें कि आमिर ने इस दौरान अपनी को-स्टार जूही चावला की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह उस समय भी बहुत अच्छी एक्ट्रेस थीं, उनकी एक्टिंग देख लोग दीवाने हो गए. बता दें कि आमिर खान वही एक्टर हैं जिन्होंने 2200 करोड़ कमाने वाली दंगल में काम किया था. फिर भी आज वह अपनी डेब्यू फिल्म में अपनी एक्टिंग की कमियां लोगों के सामने गिना रहे हैं.

कई ब्लॉकबस्टर दे चुका ये एक्टर
news 18

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18