Source :- Khabar Indiatv

Image Source : PTI
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और बीजेपी नेता निशिकांत दुबे।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर दिए गए बयान ने राजनीतिक हलकों में हंगामा खड़ा कर दिया है। दुबे ने सुप्रीम कोर्ट पर संसद की कानून बनाने की शक्ति को कमजोर करने और अपनी संवैधानिक सीमा से बाहर जाने का आरोप लगाया था। उनके इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। कांग्रेस नेता मणिकम टौगोर ने उम्मीद जताई है कि सुप्रीम कोर्ट के जज निशिकांत दुबे के बयान का संज्ञान लेंगे।

Related Stories

आखिर क्या कहा था निशिकांत दुबे ने?

बीजेपी सांसद दुबे ने कहा था, ‘देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है। सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा से बाहर जा रहा है। अगर हर बात के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना है, तो संसद और विधानसभा का कोई मतलब नहीं है, इसे बंद कर देना चाहिए। आप अपॉइंटिंग अथॉरिटी को निर्देश कैसे दे सकते हैं? राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश को नियुक्त करते हैं। संसद इस देश का कानून बनाती है। आपने नया कानून कैसे बनाया? किस कानून में लिखा है कि राष्ट्रपति को 3 महीने के भीतर फैसला करना है? इसका मतलब है कि आप इस देश को अराजकता की ओर ले जाना चाहते हैं। जब संसद बैठेगी तो इस पर विस्तृत चर्चा होगी।’

चर्चा में हैं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दो अहम निर्देश दिए हैं। 8 अप्रैल 2025 को तमिलनाडु बनाम राज्यपाल मामले में कोर्ट ने राष्ट्रपति को राज्यपालों द्वारा भेजे गए विधेयकों पर तीन महीने में फैसला लेने का निर्देश दिया और तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि की देरी को असंवैधानिक ठहराया। वहीं, 15 अप्रैल 2025 को वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर अंतरिम आदेश जारी कर केंद्र को नोटिस भेजा। यह कानून संसद ने वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार के लिए पारित किया था। सुप्रीम कोर्ट के इन निर्देशों के बाद संसद की शक्ति और सुप्रीम कोर्ट की सीमा को लेकर बयान आने तेज हो गए।

कांग्रेस नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेताओं ने दुबे के बयान को लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला बताते हुए कड़ा विरोध जताया है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ इस तरह के बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यह पहली बार नहीं है जब सुप्रीम कोर्ट ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार के खिलाफ फैसला दिया है। यह हताशा समझ से परे है।’ वहीं, सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘यदि कोई सांसद सुप्रीम कोर्ट या किसी भी कोर्ट पर सवाल उठाता है, तो यह बहुत दुख की बात है। हमारे कानूनी ढांचे में अंतिम शब्द सरकार का नहीं, सुप्रीम कोर्ट का होता है। अगर कोई इसे नहीं समझता, तो यह गंभीर चिंता का विषय है।’

दुबे पर टैगोर और दिग्विजय भी बरसे

कांग्रेस नेता माणिकम टैगोर ने कहा कि दुबे ने ‘सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ मानहानिकारक’ बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘निशिकांत दुबे लगातार अन्य संस्थाओं पर बयान देते रहे हैं। अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर हमला बोला है। यह बयान संसद के बाहर दिया गया है, इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश इसका संज्ञान लेंगे। सुप्रीम कोर्ट पर उनका यह हमला अस्वीकार्य है।’ वहीं, दिग्विजय सिंह ने दुबे के बयान पर तंज कसते हुए कहा, ‘जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, तब एक हाई कोर्ट जज के फैसले के आधार पर उनसे इस्तीफा मांगा गया था। उस समय बीजेपी के लोग हाई कोर्ट जज का समर्थन करते थे। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ क्यों हैं?’

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS