Source :- NEWSTRACK

बॉलीवुड के मोस्ट टेलेंटेड अभिनेता सैफ अली खान पर बीते बुधवार देर रात उनके अपने घर में चाक़ू से अटैक किया गया। इसके पश्चात उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। वहीं अब वह खतरे से बाहर बताये जा रहे है। सैफ का ऑपरेशन किया गया है। कॉस्मैटिक सर्जरी भी की जा रही है। इतना ही नहीं ऑपरेशन में 3इंच की नुकीली चीज भी बाहर निकाली गई है।

खबरों का कहना है कि  एक अज्ञात शख्स सैफ में घुसा। दोनों के मध्य हाथापाई शुरू हो गई। घटना वक़्त एक्टर के कुछ पारिवार के अन्य सदस्य भी घर पर ही थे। बोला जा रहा है कि घर में घुसे व्यक्ति की नौकरानी के साथ बहस शुरू हुई थी। जब एक्टर सैफ अली खान ने बीच-बचाव कर व्यक्ति को समझाने और शांत करने का प्रयास किया है, तो उसने सैफ अली खान पर अटैक कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के पश्चात बांद्रा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई भी शुरू कर दी। करीना की टीम ने इस बारें में बोला है कि घर में सब कुछ ठीक है। पुलिस ने इस बारें में जानकारी दी है कि घटना आधी रात को एक्टर के बांद्रा स्थित घर पर हुई। अटैक के बीच सैफ के हाथ, रीढ़ की हड्डी और गर्दन पर घाव आ गए हैं। हॉस्पिटल में सैफ अली खान का अस्पताल में ऑपरेशन किया जा रहा है। उनकी पत्नी करीना कपूर खान भी उनसे मिलने सुबह 4.30 बजे हॉस्पिटल पहुंची।

पुलिस का इस बारें में कहना है कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसे चोरों ने चाकू से अटैक कर दिया है। उन्हें मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बांद्रा के DCP ने इस बारें में बोला है कि, ये सच है, रात 2.30 बजे सैफ अली खान के घर में अनजान शख्स घुस गया। इसी बीच सैफ अली खान पर चोर ने चाकू से कई अटैक भी किए। DCP ने इस बारें में जानकारी देते हुए कहा है कि उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है। हालांकि, ये चोटें उतनी गंभीर नहीं हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें चाकू मारा गया है या वे हाथापाई में जख्मी हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह झगड़ा अज्ञात शख्स और सैफ अली खान की मेड के मध्य चल रहा था। चोरी के इरादे से घुसे इस व्यक्ति से जब सैफ अली खान का सामना हुआ तो उसने उन्हें लहूलुहान कर डाला। 

इस जगह रहते है सैफ अली खान: खबरों का कहना है कि सैफ अली खान का बांद्रा में सतगुरु शरण बिल्डिंग में उनका आलीशान 3 बेडरूम अपार्टमेंट है, इसमें छत, बालकनी और स्विमिंग पूल भी बना हुआ है। इस घर में सैफ करीना कपूर खान और बच्चे तैमूर और जेह उनके साथ ही रहते है। पहले जयदीप अहलावत के पिता के देहांत के पश्चात और अब सैफ अली खान के जख्मी होने के पश्चात फिल्म की शूटिंग रोक दी गई।

SOURCE : NEWSTRACK