Source :- KHABAR INDIATV
सैफ अली खान पर हमले का आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस की हिरासत में है। आरोपी को 24 जनवरी तक के लिए रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस आरोपी शहजाद से लगातार पूछताछ कर रही है। इस बीच इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने सैफ के हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद के पास से वारदात के वक्त पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा पुलिस ने शहजाद के पास से वो शर्ट भी बरामद कर ली है, जिसे वो वारदात के पहने सड़क पर नजर आया था।
फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए कपड़े
पुलिस ने शहजाद के पास से मोबाइल फोन, दुकान से खरीदे गए ईयर फोन भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। सैफ अली खान पर हमले का आरोपी उनके घर के एक कमरे के बाथरूम से घुसा था, जिसकी खिड़की में लगी जाली टूटी हुई थी, वहीं से यह शख्स घुसा और वारदात को अंजाम देकर वहीं से वापस भागा।
बाथरूम की खिड़की से करीना के घर में दाखिल हुआ आरोपी
आरोपी सीढ़ियों से दसवें मंजिले तक गया और दसवीं से 11वें मंजिल तक जाने के लिए इसने फायर डक के पास बने पाइप का सहारा लिया और पाइप से ऊपर चढ़ते वक्त इसे खिड़की की टूटी जाली दिखाई जिससे यह अंदर चला गया। घर में हो रहे हैं शोर शराबे में चारों पुरुष मेड डर गए थे। उनमें से एक तो इतना डर गया था कि वह घर में ही कहीं जाकर छुप गया। वारदात के बाद सैफ ने दरवाजे को बाहर से लॉक कर दिया था। इसीलिए आरोपी जिस बाथरूम की खिड़की से अंदर आया था और वहीं से वापस भाग गया।
बांग्लादेश का रहने वाला है आरोपी शहजाद
पुलिस को इस आरोपी के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है। पुलिस ने इसके फोन से इसके मां-बाप का नंबर लेकर बांग्लादेश में जब फोन किया तो उन्होंने बताया कि आरोपी उनके ही बेटा है। आरोपी ने 12वीं तक बांग्लादेश में ही पढ़ाई की है और स्कूल लेवल पर स्पोर्ट्स में हिस्सा लिया करता था।
SOURCE : KHABAR INDIATV