Source :- BBC INDIA

सैफ़ अली ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

एक घंटा पहले

बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर हुए हमले के संबंध में मुंबई पुलिस ने कहा है कि हमलावर अभियुक्त बांग्लादेश का हो सकता है. पुलिस ने अभियुक्त को रविवार तड़के क़रीब साढ़े तीन बजे गिरफ़्तार किया था.

इसके कुछ ही घंटों बाद ज़ोन-9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर बताया कि हमलावर की उम्र क़रीब 30 साल है, उसका नाम मोहम्मद शरीफ़ुल इस्लाम शहज़ाद है और वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था.

पुलिस ने बताया है कि संदिग्ध हमलावर कुछ दिन मुंबई रहकर वहां से चला गया था और फिर मुंबई वापस आया था.

इस अभियुक्त को ठाणे के हीरामंडी लेबर कैंप से पकड़ा गया. पुलिस ने पहले बताया था कि अभियुक्त पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

लकीर
लकीर

पुलिस को अब तक क्या पता चला है?

दीक्षित गेडान

इमेज स्रोत, ANI

सैफ़ अली ख़ान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित घर में एक शख़्स ने कई बार चाकू से वार किया था. सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात ढाई बजे के करीब ये हमला हुआ था.

दीक्षित गेडाम ने बताया, “ऐसा शक है कि अभियुक्त बांग्लादेशी मूल का है और इस मामले में पासपोर्ट एक्ट से जुड़ी उचित धारा भी इसमें जोड़ी गई हैं. घटना के वक़्त अभियुक्त चोरी के इरादे से घर में घुसा था.”

पुलिस अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर पुलिस कस्टडी की मांग करेगी और फिर इस मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी.

दीक्षित गेडाम का कहना है, “अभियुक्त की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस को कम समय मिला है, इसलिए इसकी जांच जारी है. उसने पहले अपना नाम विजय दास बताया था. पता चला है कि वह पांच छह महीने पहले मुंबई आया था. वह हाऊस कीपिंग एजेंसी में काम करता था.”

गुरुवार को हुए हमले में सैफ़ अली ख़ान को छह जगह चोट आई थी, जिसमें उनकी रीढ़ और गर्दन पर गहरे घाव हैं. इस हमले के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सैफ़ पर हुए हमले के बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया था. मुंबई पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए 20 टीमें बनाई थीं.

कैसे पहुंचा सैफ़ के घर तक

पुलिस

इमेज स्रोत, ANI

पुलिस के मुताबिक़ अभियुक्त ने सैफ़ अली ख़ान के घर में घुसने के लिए बिल्डिंग की उन सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, जिन्हें आग लगने की सूरत में इस्तेमाल किया जाता है.

पुलिस ने शुरू में ही इस हमले को लेकर अनुमान लगाया था कि अभियुक्त चोरी के इरादे से सैफ़ अली ख़ान के घर में घुसा था.

इस हमले की जांच के लिए पुलिस ने बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक फुटेज भी वायरल हुआ, जिसे सैफ़ की बिल्डिंग का बताया गया.

इसमें एक शख्स को भूरे रंग की कॉलर वाली टीशर्ट पहने हुए देखा गया. वीडियो में यह शख्स एक स्कार्फ लगाए हुए है और तेज़ी से सीढ़ियों से उतर रहा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, स्टाफ़ नर्स इलियामा फ़िलिप्स ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि हमलावर ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी.

शिकायत के हवाले से पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि घुसपैठिया सबसे पहले सैफ़ और करीना के छोटे बेटे जेह के कमरे में घुसा.

नर्स ने पुलिस को बताया कि रात दो बजे उन्होंने जेह के कमरे से कोई आवाज़ सुनी और बाथरूम की लाइट भी ऑन थी.

नर्स के मुताबिक़, “मैं ये देखने के लिए उठी कि बाथरूम में कौन है, तब मैंने एक दुबले-पतले आदमी को जेह के बेड की ओर जाते देखा. इस शख्स के बाएं हाथ में डंडा था और दाएं में एक धारदार ब्लेड.”

“हाथापाई में उसने मुझ पर ब्लेड से हमला किया और मेरी कलाई पर चोट लगी. मैंने उससे पूछा कि क्या चाहिए तो उसने कहा एक करोड़ रुपये.”

इसके बाद नैनी ने आवाज़ लगाई तो सैफ़ और करीना भी हॉल में आए. नर्स ने पुलिस से कहा, “घुसपैठिये ने सैफ़ पर हमला किया. घर में मौजूद बाकी स्टाफ़ भी भागकर आए.”

बयान के अनुसार घुसपैठिया सैफ़ के साथ हाथापाई करने लगा. लेकिन कुछ देर बाद मेन दरवाज़ा खुला था और घुसपैठिया भाग चुका था.

अब तक क्या हुआ है

संदिग्ध

इमेज स्रोत, Alok Putul

फ़िल्म अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर हमले के एक कथित अभियुक्त को छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले की आरपीएफ़ यानी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने एक ट्रेन से हिरासत में लिया था.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुंबई से हावड़ा जाने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से आकाश कन्नौजिया नामक एक युवक को हिरासत में लिया गया था.

आरपीएफ़ के एक अधिकारी बताया था कि सेल फ़ोन के लोकेशन के आधार पर इस युवक को पकड़ा गया था.

सैफ़ अली ख़ान के पिता मंसूर अली ख़ान मशहूर भारतीय क्रिकेटर थे और साथ ही पटौदी ख़ानदान के वारिस भी थे. वहीं माँ शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिनका नाता नोबेल पुरस्कार विजेता रबींद्रनाथ टैगोर से रहा है.

सैफ़ अली ख़ान का 30 साल से लंबा फ़िल्मी करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा.

सैफ़,करीना

इमेज स्रोत, Getty Images

उन्होंने साल 1993 में ‘परंपरा’ फ़िल्म से बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माई. हालांकि, ये फ़िल्म कुछ ख़ास नहीं कर सकी.

सैफ़ को कई फ्लॉप फ़िल्मों का सामना करना पड़ा. ‘आशिक आवारा’ में उनके अभिनय को तारीफ़ मिली और उन्हें फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड भी मिला.

फ़िल्म ‘ओमकारा’ में सैफ़ अली ख़ान के अभिनय को काफ़ी पसंद किया गया था. उनकी फ़िल्म ‘दिल चाहता है’ को भी काफ़ी सुर्खियां मिली थीं.

बदलते वक़्त के साथ सैफ़ ने भी ‘ओटीटी’ पर अपनी किस्मत आज़माई और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी कुछ वेब सीरिज़ में भी काम किया.

सैफ़ अली ख़ान ने साल 1991 में ही अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी. अमृता सिंह उनसे 12 साल बड़ी थीं और इसलिए ये शादी खूब चर्चा में भी रही.

लेकिन 13 साल बाद दोनों ने 2004 में तलाक़ ले लिया.

साल 2012 में सैफ़ ने बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर से शादी की.

डॉक्टरों और सैफ़ की टीम के मुताबिक़ अब उनकी हालत काफ़ी बेहतर है. डॉक्टरों ने पहले ही उन्हें ख़तरे से बाहर बताया है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

SOURCE : BBC NEWS