Source :- KHABAR INDIATV
प्रभास की ‘स्पिरिट’ में रिप्लेस हुईं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने जब से अपनी बेटी दुआ का इस दुनिया में स्वागत किया है, तभी से वह काम से कुछ दूर चल रही हैं। दीपिका के फैंस लंबे समय से उनकी अन्य आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दीपिका, ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग पैन-इंडिया फिल्म ‘स्पिरिट’ में प्रभास संग नजर आने वाली थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। क्योंकि, दीपिका पादुकोण अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहीं।
स्पिरिट से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण
संदीप रेड्डी वांगा ‘एनिमल’ की जबरदस्त सफलता के बाद ‘स्पिरिट’ की तैयारी में जुटे हैं। इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे और उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण दिखाई देने वाली थीं। दीपिका और प्रभास पहले ‘कल्कि एडी 2898’ में साथ काम कर चुके हैं। लेकिन, अब दीपिका इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहीं। ‘एनिमल’ की दूसरी भाभी यानी तृप्ति डिमरी ने फिल्म में उनकी जगह ले ली है।
तृप्ति डिमरी बनीं प्रभास की हीरोइन
तृप्ति डिमरी ने भी ‘स्पिरिट’ में फीमेल लीड के तौर पर अपनी एंट्री की पुष्टि कर दी है। तृप्ति ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें कई भारतीय भाषाओं में उनका नाम लिखा और साथ ही बड़े-बड़े शब्दों में ‘Spirit’ लिखा हुआ है। फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए तृप्ति ने कैप्शन में लिखा- ‘अभी भी सोच में डूबी हूं… इस जर्नी में भरोसा पाने के लिए बहुत आभारी हूं। शुक्रिया संदीप रेड्डी वांगा… आपके विज़न का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’
संदीप रेड्डी वांगा ने स्पिरिट में किया तृप्ति डिमरी का स्वागत
दूसरी तरफ संदीप रेड्डी वांगा ने भी यही पोस्टर शेयर करते हुए ‘स्पिरिट’ में तृप्ति डिमरी का स्वागत किया। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मेरी फिल्म की फीमेल लीड अब ऑफिशियल हो गई है।’ इस फिल्म में पहली बार प्रभास और तृप्ति डिमरी साथ नजर आएंगे। लेकिन, संदीप रेड्डी वांगा के साथ तृप्ति की ये दूसरी फिल्म है। इससे पहले अभिनेत्री रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ में संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम कर चुकी हैं, जिसने तृप्ति के करियर को नई दिशा भी दी।
क्या है दीपिका के बाहर होने की वजह?
कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि संदीप रेड्डी वांगा ने ‘स्पिरिट’ से दीपिका पादुकोण को बाहर कर दिया है। रिपोर्ट्स में कहा गया कि दीपिका की दिन में आठ घंटे काम, हाई सेलेरी और फिल्म के प्रोफिट में हिस्से की डिमांड के चलते उन्होंने अभिनेत्री को इस फिल्म से बाहर कर दिया है। स्पिरिट से बाहर निकलने के बाद, दीपिका कथित तौर पर निर्देशक एटली के साथ अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म में शामिल हो गई हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV