Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
संजय दत्त

अभिनेता संजय दत्त ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी की तारीफ की है। साथ ही आतंकवाद के सामने एकता और मजबूती का आह्वान किया है। शनिवार को अभिनेता ने दोनों देशों के बीच सीमा पार बढ़े तनाव के बीच हाल ही में भारतीय सेना के लिए अपना पूरा समर्थन दिखाने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लिया। अपने बयान में दत्त ने यह स्पष्ट किया कि भारत लगातार हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा और दृढ़ संकल्प के साथ जवाब देगा। उन्होंने देश से एकजुट रहने और आतंकी करतूतों से विचलित न होने का भी आग्रह किया। 

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

संजय दत्त ने इसको लेकर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें संजय दत्त ने लिखा, ‘हमारे लोगों पर लगातार हो रहे हमलों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम बिना किसी हिचकिचाहट के बल्कि पूरी ताकत और अडिग संकल्प के साथ जवाब देंगे। दुनिया को यह समझना चाहिए कि हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति या राष्ट्र के खिलाफ नहीं है, बल्कि उन आतंकवादियों के खिलाफ है जो भय, अराजकता और विनाश पर पनपते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है, हम इस बार पीछे नहीं हटेंगे।’ दत्त ने आतंकवादियों को कायर बताया और भारतीय लोगों और सेना की ताकत और लचीलेपन की सराहना की। संजय दत्त ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘ये आतंकवादी हिंसा के पर्दे के पीछे छिपे कायरों के अलावा और कुछ नहीं हैं। वे छिपकर हमला करते हैं, लेकिन वे सीखेंगे कि हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जो झुकता नहीं है। जब भी वे हमें तोड़ने की कोशिश करते हैं, हम और मजबूत होकर उठते हैं। हमारी एकता, हमारी भावना और वापस लड़ने की हमारी इच्छा उनकी नफरत से कहीं ज़्यादा बड़ी है।’

Sanjay Dutt

Image Source : INSTAGRAM

संजय दत्त

भारतीय सेना को बताया सच्चा नायक

संजय दत्त ने भारतीय सशस्त्र बलों को सच्चा नायक बताया है। साथ ही दत्त ने कहा, ‘मुझे हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है। वे निडर और केंद्रित होकर अग्रिम मोर्चे पर डटे रहते हैं और हर आतंकवादी कार्रवाई का साहस और आग से जवाब देते हैं। वे सिर्फ सीमाओं की रक्षा नहीं कर रहे हैं, वे हर बच्चे के सपने, हर परिवार की शांति और इस देश की आत्मा की रक्षा कर रहे हैं। वे सच्चे नायक हैं और मैं उनमें से हर एक को सलाम करता हूं।’ भारत और पाकिस्तान के बीच तब से तनाव बना हुआ है जब से पड़ोसी देश में नौ जगहों पर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत यह हमला पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया था। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब था। इस हमले में एक नेपाली नागरिक समेत 26 नागरिकों की मौत हो गई थी। इस बीच भारत ने फैसला किया है कि भविष्य में आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV