Source :- NEWS18
Last Updated:May 06, 2025, 23:16 IST
भारत में पाकिस्तानी कलाकारों का सोशल मीडिया अकाउंट बैन होने के बाद से ही हानिया आमिर चर्चा में हैं. बैन की बात सामने आते ही दोनों सरहद की की ओर खलबली मची हुई है.हानिया के फैंस के लिए ये खबर किसी गुड न्यूज से कम…और पढ़ें
फैंस के लिए गुड न्यूज
हाइलाइट्स
- हानिया आमिर ने भारतीय फैंस के लिए नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया.
- हानिया की टीम ने भारतीयों को खुश करने का इरादा न होने का बयान दिया.
- हानिया का नया अकाउंट ‘naaamtousunahogaa’ भारतीय दर्शकों के लिए उपलब्ध.
नई दिल्ली. पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस हानिया आमिर पाकिस्तानी की मशहूर सेलिब्रिटीज में से एक हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इंस्टा अकाउंट बैन होने के बाद उनके भारतीय फैंस निराश हो ग ए थे. एक्ट्रेस के भारत में भी काफी फैंस हैं. हाल ही में खबर सामने आई है कि एक्ट्रेस ने अपने फैंस के लिए एक नया अकाउंट बना लिया है.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. भारत में पाकिस्तानी के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को प्रतिबंधित कर दिया गया था. हानिया आमिर का अकाउंट भी प्रतिबंधित हो गया था, लेकिन उन्होंने हाल ही में अपने भारतीय फैंस के लिए एक नया अकाउंट बनाया है. ये सुनकर भारतीय फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

फैंस के लिए गुड न्यूज
हाल ही में हानिया के फैंस ने उनके नए इंस्टाग्राम अकाउंट को देखा, जिसका यूजरनेम ‘naaamtousunahogaa’ था, जो भारतीय दर्शकों के लिए भी उपलब्ध था. एक रेडिट पोस्ट के अनुसार, अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘ये मेरे अंदर डाउनफॉल में भी मौज मस्ती करने की हिम्मत आ कहां से रही है, हालांकि, अकाउंट वायरल होने के बाद, पाकिस्तानियों ने हानिया पर भारतीयों को खुश करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और उन्हें अपने देश के साथ खड़े न होने के लिए आलोचना की.
टीम ने किया बड़ा हिंट
गौरलतब विवाद के बाद, हानिया की टीम ने एक बयान जारी किया और साफ किया कि उनका भारतीयों को खुश करने का कोई इरादा नहीं था. ध्यान दें! हानिया के नए अकाउंट के बारे में एक गलतफहमी फैल रही है.कुछ लोग सोचते हैं कि वह भारत में काम पाने या वहां फैंस को जोड़ने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है,” बयान में कहा गया.
‘उनका पुराना प्राइवेट अकाउंट इंस्टाग्राम द्वारा डिलीट कर दिया गया था, और उन्होंने उसी नाम से एक नया अकाउंट बनाया. दुर्भाग्यवश, यह अभी तक प्राइवेट नहीं किया गया था, जिससे भ्रम पैदा हुआ.हम साफ करना चाहते हैं कि हानिया की इन हरकतों का काम के अवसरों की तलाश या भारत में फॉलोअर्स बढ़ाने से कोई लेना-देना नहीं है. हम उनके दिल को जानते हैं!
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18