Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/16/1200x900/Jayati_Bhatia_1737037150474_1737037174911.jpgसलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस में जाने का सपना अक्सर सेलेब्स देखते हैं। शो में जाने के बाद हर किसी को खास पॉपुलैरिटी मिलती है, लेकिन कई ऐसे सेलेब्स भी हैं जो इस विवादित शो में जाने से साफ इनकार करते नजर आए। एक ऐसी ही जानी मानी अभिनेत्री ने भी इस शो में जाने से हाथ जोड़ा है। उन्होंने कहा कि इस शो का हिस्सा कभी नहीं बनाना चाहती हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो?
‘हीरामंडी’ एक्ट्रेस ने किया बिग बॉस में जाने से इनकार
हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि ससुराल सिमर का में भारद्वाज परिवार की सबसे बड़ी मुखिया यानी “माताजी” निर्मला है। इस रोल को जयति भाटिया ने निभाया है। जयति पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में भी नजर आईं थीं। इसी बीच अब जयती का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिग बॉस को लेकर बात करती नजर आ रही हैं।
बिग बॉस को लेकर कही ये बात
जयति ने हाल ही में टेलीमसाला को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब जयति से बिग बॉस का हिस्सा बनने को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं बिग बॉस में कभी नहीं जाऊंगी। क्योंकि मुझे वो आइडिया पसंद नहीं है। लेकिन जो लोग जाते हैं, मुझे उनसे कोई तकलीफ नहीं है। क्योंकि वो किसी न किसी कारणवश जाते हैं। मुझे कभी-कभार ऐसा लगता है कि मैंने अगर किसी कारणवश कर भी लिया तो जो लोग वापस आते हैं उन्हें दुनिया की नजरों का सामना करना पड़ता है।’
बिग बॉस के लिए बिल्कुल गलत कंटेस्टेंट हूं
जयति ने आगे कहा, ‘अगर आप आउट और साइट हो चुके हैं तो इंडस्ट्री से तो बिग बॉस में बिल्कुल जाइए, लेकिन मैं बिग बॉस के लिए बिल्कुल गलत कंटेस्टेंट हूं। मैं पूरी तरह से ईमानदार हूं, या तो मैं जोर-जोर से हंसूगी दूसरों पर या रोऊंगी या इतने फेवरेट बना लूंगी फिर दूसरों से कहूंगी कि ये तो ऐसा बोल रहा था वो तो वैसा बोल रहा था। तो ये सब मुझे ऑन स्क्रीन अच्छा नहीं लगेगा।’ बता दें कि जयति ने कई टीवी शोज के साथ फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN