Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 13, 2025, 18:10 IST

Zeenat Aman Rishi Kapoor Height Story: जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर के साथ ‘हम किसी से कम नहीं’ फिल्म का मजेदार किस्सा साझा किया. उनकी हाइट देखकर ऋषि कपूर को चिढ़ हुई और सीन के लिए दो कुशन का उपयोग करना…और पढ़ें

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई हीरोइनें हैं जो हीरो से लंबी रही. आपने कई नाम सुने होंगे. एक नाम है जीनत अमान. जिनकी अच्छी खासी हाइट है. मगर एक बार तो उनकी हाइट और सीन को देखकर ऋषि कपूर को गुस्सा आ गया था. सीन करवाने के लिए मेकर्स को दो कुशन लगाने पड़े थे. चलिए इस मजेदार किस्से को बताते हैं जिसे खुद जीनत अमान ने बताया.

हाल में ही जीनत अमान ने ऋषि कपूर के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया.उन्होंने बताया कि सिर्फ हिंदी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हीरो-हीरोइनों में भेदभाव किया जाता है. इसी बीच एक्ट्रेस ने ऋषि कपूर से लंबे होने और काम के एक्सपीरियंस को शेयर किया.

इंस्टाग्राम पर जीनत अमान ने ये किस्सा शेयर किया. उन्होंने याद किया कि कैसे वह नासिर हुसैन की फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ के लिए काम कर रही थीं. फिल्म में ऋषि कपूर थे जबकि उनका कैमियो था. क्यों था, इसका कारण भी वह बताती हैं.

‘हम किसी से कम नहीं’ में एक गाने में फ्लर्टिंग सीन शूट होना था. तब कुछ ऐसा सीन था जिसमें जीनत अमान की हाइट को देखकर ऋषि कपूर को चिढ़ हो गई थी. सिर्फ ऋषि ही नहीं, बल्कि उस जमाने के कई स्टार्स थे जो उनकी हाइट से जलते थे.

जीनत ने लिखा, ‘मैंने कपूर खानदान के जितने भी हीरो के साथ काम किया, उनमें ऋषि कपूर वो इंसान थे जिनसे मेरी सबसे कम बातचीत हुई. कई बार हमारे करियर का ओवरलैप भी हुआ. हमने सिर्फ इस एक गाने में काम किया.’

ऋषि कपूर के साथ उन्होंने क्यों काम नहीं किया. इस बारे जीनत अमान बताती हैं, ‘नासिर हुसैन ने मुझे लकी ताबीज के रूप में माना था. पता है क्यों? क्योंकि यादों की बारात से काफी बड़ी हिट थी और वह वह मेरी सफलता से काफी खुश थे. उन्होंने मुझसे रिक्वेस्ट की इस गाने के लिए और मैं उन्हें मना भी नहीं कर पाईं.’

जीनत अमान ने बताया कि हम किसी से कम नहीं में वह एक स्पेशल रोल प्ले करें ऐसा नासिर साहब चाहते थे. वो एक कव्वाली नंबर था. जो कि जीनत अमान के करियर का इकलौता ऐसा गाना था.

जीनत अमान बताती हैं कि उनके कई को-स्टार उनकी हाइट से चिढ़ते थे. अब नासिर हुसैन की फिल्म में चिंटू उर्फ ऋषि कपूर के साथ जीनत अमान का रोमांटिक सीन था.जहां सोफे पर दोनों को फ्लर्ट वाला सीन करना था.

जीनत अमान के मुताबिक, उनके और ऋषि कपूर का काउच पर बैठने का सीन था. मगर इस सीन में साफ साफ ऋषि और जीनत की हाइट का अंतर पता चल रहा था. ये देखकर ऋषि कपूर को चिढ़ होने लगी. जिसके बाद नासिर साहब ने 1 और फिर दो कुशन पर उन्हें बिठाया ताकि वह जीनत अमान से लंबे लगे.

homeentertainment

हीरो से लंबी हीरोइन, रोमांस करना हुआ दुश्वार… ऋषि कपूर को हुई जलन!

SOURCE : NEWS18