Source :- NEWS18
Last Updated:May 25, 2025, 18:46 IST
Paresh Rawal Hera Pheri 3 Row: परेश रावल और अक्षय कुमार के मतभेद के बीच फंसी ‘हेरा फेरी 3’ का भविष्य क्या होगा, इसका अभी अंदाजा लगाना मुश्किल है. लेकिन, एक बात साफ है कि परेश रावल के फ्रेंचाइजी से बाहर होने से …और पढ़ें
परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ से निकलने से फैंस निराश हुए हैं.
हाइलाइट्स
- परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से दूरी बनाई.
- कहानी और स्क्रीनप्ले की कमी के कारण परेश रावल ने फिल्म छोड़ी.
- परेश रावल ने 11 लाख रुपये ब्याज सहित लौटाए.
नई दिल्ली: दिग्गज एक्टर परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से दूरी बनाई, तो अक्षय कुमार के साथ उनके मतभेद खुलकर सामने आ गए. वे ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर हुए, तो उन पर कई तरह के आरोप लगे, जिसका जवाब अब उनके वकीलों ने दिया है. उन्होंने दिग्गज एक्टर का पक्ष रखा है. पहली बार है जब परेश रावल ने मामले पर बयान जारी किया है.
परेश रावल ने रविवार 25 मई की सुबह कहा था कि उनके वकील अमित नाइक ने उनके बाहर होने और कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने पर कानूनी जवाब भेज दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मेरे वकील ने सही तरीके से फिल्म छोड़ने पर जवाब भेज दिया है. अब सब कुछ साफ हो जाएगा.’ अब परेश रावल के वकील ने मामले पर बयान दिया है.
वकील ने बयान में परेश रावल के फिल्म से बाहर होने की असली वजह बताई है. एक्टर के वकीलों ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें कहानी, स्क्रीनप्ले और एक लंबा एग्रीमेंट ड्राफ्ट नहीं मिला, जो उनके क्लाइंट के साथ काम शुरू करने के लिए बहुत जरूरी था. इन सब की कमी के कारण और ओरिजिनल फिल्म के प्रोड्यूसर श्री नाडियाडवाला ने उनके क्लाइंट को नोटिस भेजकर फिल्म बनाने पर आपत्ति जताई, इसलिए उनके क्लाइंट ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया और ब्याज सहित पैसे वापस कर दिए. उन्होंने ‘टर्म शीट’ (शुरुआती समझौता) को भी खत्म कर दिया है. यह बात फिरोज नाडियाडवाला (साजिद नाडियाडवाला के चचेरे भाई) पर कही गई है.
परेश रावल कानूनी पचड़े में फंस गए हैं.
‘हेरा फेरी 3’ के निर्माता भी हैं अक्षय कुमार
परेश रावल ने फिल्म से इसलिए दूरी बनाई, ताकि आपसी संबंधों पर असर न पड़े. विवाद तब शुरू हुआ था, जब मीडिया में खबर आई कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होकर फैंस का दिल तोड़ दिया. इसके बाद एक्टर अक्षय कुमार ने कानूनी कदम उठाया. अक्षय कुमार इस फिल्म के निर्माता भी हैं.
परेश रावल ने ब्याज सहित लौटाई रकम
परेश रावल ने साफ किया कि उनका फिल्म छोड़ने का कारण निर्देशक प्रियदर्शन से कोई क्रिएटिव मतभेद नहीं था. उन्होंने कहा कि प्रियदर्शन के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है. उन्होंने यह भी बताया कि यह फैसला उन्होंने सोच-समझकर लिया है, क्योंकि अब ‘बाबू भैया’ का किरदार उनके भीतर की कला को आकर्षित नहीं कर पा रहा था. रविवार को उनके वकीलों के बयान से यह और साफ हुआ कि परेश रावल अब फिल्म के लिए किसी रूप में जिम्मेदारी नहीं है और उन्होंने मिली रकम 11 लाख रुपये ब्याज सहित लौटा दी है.
परेश रावल ने अक्षय कुमार के आरोपों का दिया जवाब
अक्षय कुमार की टीम का कहना था कि परेश रावल के हटने से फिल्म की टीम, शूटिंग और खर्चों को नुकसान हुआ. इसके जवाब में परेश के वकीलों ने कहा, ‘पहले तो उन्होंने पैसे लिए, फिर बाद में एक नोटिस भेजा, जबकि उन्हें पता था कि अभी न कहानी तैयार है और न ही फिल्म का टाइटल साफ है. ऐसे में नुकसान की बात ही नहीं उठती. उम्मीद है कि अब वे सच को स्वीकार करेंगे और आगे बढ़ेंगे.’ अब जब दोनों पक्ष अपने-अपने कानूनी कदम उठा रहे हैं, तब यह तय नहीं है कि ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी का भविष्य क्या होगा.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18