Source :- LIVE HINDUSTAN

Samsung द्वारा शेयर की गई प्रेस रिलीज से पुष्टि होती है कि One UI 7 को अपकमिंग गैलेक्सी एस सीरीज डिवाइस के साथ ऑफिशियल तौर पर रिलीज किया जाएगा। किन-किन स्मार्टफोन्स में मिलेगा नया अपडेट और इसमें क्या-क्या खास फीचर्स मिलेंगे। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

सैमसंग ने घोषणा की है कि एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड स्टेबल वन यूआई 7 अपडेट जल्द ही गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने दिसंबर 2024 में गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए वन यूआई 7 बीटा अपडेट जारी किया था। किन-किन स्मार्टफोन्स में मिलेगा नया अपडेट और इसमें क्या-क्या खास फीचर्स मिलेंगे। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

सैमसंग वन यूआई 7 स्टेबल अपडेट

सैमसंग द्वारा शेयर की गई प्रेस रिलीज से पुष्टि होती है कि One UI 7 को अपकमिंग गैलेक्सी एस सीरीज डिवाइस के साथ ऑफिशियल तौर पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि सैमसंग ने आज भारत सहित वैश्विक बाजारों के लिए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट शेड्यूल किया है।

ये भी पढ़ें:60 सेकंड में हेल्थ चेकअप करेगी ओप्पो की नई वॉच, सामने आया डिजाइन, यह होगा खास

सबसे पहले इन फोन्स में मिलेगा स्टेबल अपडेट

इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड वन यूआई 7 पर चलेंगे।

सैमसंग ने पहले खुलासा किया था कि एलिजिबल गैलेक्सी एस-सीरीज के स्मार्टफोन को Q1 2025 के अंत तक एंड्रॉयड 15 अपडेट प्राप्त होगा। लॉन्च इवेंट में अपडेट की पूरी रिलीज टाइमलाइन का खुलासा होने की उम्मीद है।

नए अपडेट में आ रहे इतने सारे AI फीचर्स

वन यूआई 7 अपडेट थेफ्ट प्रोटेक्शन फीचर्स लेकर आएगा। नया अपडेट मिलने के बाद, गैलेक्सी स्मार्टफोन्स थेफ्ट डिटेक्शन लॉक, ऑफलाइन डिवाइस लॉक, रिमोट लॉक और आइडेंटिटी चेक जैसे फीचर्स का सपोर्ट करेंगे। गैलेक्सी एस-सीरीज डिवाइस में एडिशनल एआई फीचर्स भी होंगे, जिसमें एन्हांस्ड और हार्डवेयर-डिपेंडेंट ऑन-डिवाइस एआई फंक्शन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:Spam Calls की होगी छुट्टी, अब iPhones में भी आया Truecaller का Caller ID फीचर

सैमसंग ने एडवांस्ड AI फंक्शनैलिटी प्रदान करने के लिए AI एजेंट और मल्टीमॉडल फीचर्स को कंबाइन किया है। अन्य फीचर्स में एक पर्सनलाइज्ड डेटा इंजन, इम्प्रूव्ड नॉक्स वॉल्ट, नाउ बार, AI प्रॉम्प्ट और बहुत कुछ शामिल होगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN