Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 10, 2025, 18:53 IST

काले और पिगमेंटेड होंठों को ठीक करने के लिए बेरीज, गाजर, हरी पत्तेदार सब्जियां, टमाटर और नारियल पानी का सेवन करें. शहद और नींबू का मिश्रण भी उपयोगी है.

गुलाबी होंठ को पाने के लिए करें ये काम.

हाइलाइट्स

  • बेरीज, गाजर, हरी सब्जियां, टमाटर और नारियल पानी होंठों के लिए फायदेमंद हैं.
  • शहद और नींबू का मिश्रण होंठों के पिगमेंटेशन को कम करता है.
  • धूम्रपान, कैफीन, सन एक्सपोजर होंठों के रंग को प्रभावित कर सकते हैं.

काले और पिगमेंटेड होंठ न सिर्फ खूबसूरती कम करते हैं, बल्कि आपके हेल्थ स्टेटस का भी संकेत होते हैं. होंठों का रंग समय के साथ धूम्रपान, कैफीन, सन एक्सपोजर, और पोषण की कमी के कारण बदल सकता है. ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपके होंठ प्राकृतिक रूप से गुलाबी, सॉफ्ट और हेल्दी दिखें, तो आपको अपनी डाइट में कुछ ऐसे फूड्स शामिल करने चाहिए जो अंदर से काम करें और पिगमेंटेशन को दूर करें.

आइए यहां देखें फूड की लिस्ट जो आपके लिप्स के पिगमेंटेशन को दूर कर सकते हैं

बेरीज (Berries)- स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी जैसे फल एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन C से भरपूर होते हैं. ये होंठों की डलनेस और कालेपन को कम करते हैं और नई कोशिकाओं के बनाने में मदद करते हैं, जिससे पुरानी खराब स्किन हटने लगती है.

गाजर- गाजर में मौजूद बीटा-कैरोटीन होंठों की रंगत को सुधारता है और त्वचा की कोशिकाओं को रिपेयर करता है. यह होंठों को नेचुरली पिंक बनाता है. इसके अलावा यह आपके स्किन को भी ग्लोइंग बनाता है. इसलिए इसे जरूर अपने डाइट में शामिल कर लें.

हरी पत्तेदार सब्जियां- पालक, मेथी और अन्य पत्तेदार सब्जियां आयरन और फोलेट का अच्छा स्रोत हैं. आयरन की कमी से होंठों में कालेपन की समस्या होती है, जिसे ये सब्जियां दूर करती हैं. आप इसके सप्लीमेंट्स को भी ले सकते हैं.

टमाटर- टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो होंठों को सन डैमेज से बचाता है और नेचुरल ग्लो लाता है.  टमाटर को आप सलाद में या जूस के रूप में ले सकते हैं. आप वेजिटेबल जूस में भी इसका उपयोग कर सकते हैं.

नारियल पानी- नारियल पानी बॉडी को हाइड्रेट रखता है और होंठों की नमी को बनाए रखता है. यह होंठों को सूखने और फटने से बचाता है. इसके साथ-साथ नेचुरल मिनरल वॉटर को पीना कभी न भूलें. हमेशा खुद को हाइड्रेट रखें. इसके अलाला घरेलू नुस्खे में शहद और नींबू का मिश्रण जरूर लगाएं. रोजाना रात को सोने से पहले शहद और नींबू के रस को मिलाकर होंठों पर लगाएं. यह प्राकृतिक स्क्रब की तरह काम करता है और पिगमेंटेशन को धीरे-धीरे हल्का करता है.

About the Author

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 2 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 2 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

होंठों को गुलाबी करते हैं ये 5 फूड, पिगमेंटेशन होगी दूर, साथ में जरूर करें यह

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18