Source :- LIVE HINDUSTAN

Hindustan Motors share: हिंदुस्तान मोटर्स के शेयर बीते गुरुवार को 3% से अधिक चढ़कर 24.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर बाजार बंद था। अब कल सोमवार को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, हिंदुस्तान मोटर्स की मार्च 2025 की शेयरहोल्डिंग के अनुसार, भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी के पास कंपनी में 1.3% हिस्सेदारी है। यह 27,49,254 शेयरों के बराबर है। एलआईसी द्वारा इस हिस्सेदारी का एक कारण कंपनी की मशहूर कार की वापसी हो सकती है।

क्या है डिटेल

हाल ही में हिंदुस्तान मोटर्स ने 4 मार्च को अपनी प्रतिष्ठित कार, एंबेसडर की वापसी की घोषणा की है। यह एक नए इलेक्ट्रिक अवतार में भारतीय सड़कों पर लौटने के लिए तैयार है। ईवी की कीमत 10-15 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है और इसे मार्च 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि नए मॉडल में रेट्रो-आधुनिक डिज़ाइन हो सकता है और भारत में सेडान की घटती लोकप्रियता को देखते हुए यह क्रॉसओवर का साइज भी ले सकता है। यदि ग्रुप पीएसए (स्टेलेंटिस का हिस्सा) द्वारा सफलतापूर्वक एग्जिक्यूट किया जाता है, जिसके पास एंबेसडर नाम के अधिकार हैं, तो ईवी स्टॉक में तेजी देखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी में हो रहा था बड़ा खेल, अब सरकार करेगी जांच! ₹1126 से ₹116 पर आया शेयर

विदेशी निवेशक भी फिदा

इसके अलावा एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी में मामूली वृद्धि की है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी में एफआईआई हिस्सेदारी दिसंबर 2024 तिमाही के 0.05% से बढ़कर 0.14% हो गई। बता दें कि कंपनी भारत की एक ऑटोमोबाइल निर्माण कंपनी है जो वाहन स्पेयर पार्ट्स, स्टील उत्पादों और संबंधित कंपोनेंट्स के प्रोडक्डशन और बिक्री में शामिल है। यह ऑटोमोबाइल स्पेयर का भी व्यापार करती है। हिंदुस्तान मोटर्स ने ऐतिहासिक रूप से पैसेंजर कार, आरटीवी और मल्टी-यूटिलिटी वाहनों के साथ-साथ मजबूत बेडफोर्ड ट्रकों का उत्पादन किया है। मिड-साइज़ प्रीमियम कार सेगमेंट में, इसने मित्सुबिशी लांसर, लांसर सेलेक्ट और लांसर सीडिया जैसे मॉडल बनाए हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN