Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/18/1200x900/JACQLIENE_VIRAL_1747571262907_1747571266602.pngसोशल मीडिया पर जैकलिन फर्नांडीस की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में जैकलिन की मैनेजर एक फैन को धक्का देकर पीछे हटाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस की खूबसूरती के देशभर में बहुत से फैंस हैं। लोग उनके साथ फोटो और सेल्फी खिंचवाने को लेकर उत्सुक रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस जैकलिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जैकलिन के साथ उनके फैंस तस्वीर क्लिक कराने की कोशिश कर रहे हैं। जैकलिन भी फैंस के साथ खुशी-खुशी तस्वीर क्लिक कराती नजर आ रही हैं, लेकिन जैकलिन की मैनेजर एक फैन को अपने हाथ से धक्का देकर पीछे हटाती नजर आ रही हैं। अब सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं।
क्या है जैकलिन का वीडियो?
जैकलिन का ये वीडियो Instant Bollywood ने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो में जैकलिन एक गाड़ी में बैठी हैं। एक फैन उनके पास आता है और उनके साथ सेल्फी क्लिक करने के लिए खड़ा होता है। जैकलिन के हाथ में फोन है और वो फैन जैकलिन के चेहरे के पास अपना चेहरा लेकर आता है। इतने में जैकलिन के पीछे बैठी उनकी मैनेजर उस फैन को हाथ से धक्का देकर पीछे हटाती हैं।
जैकलिन की वीडियो पर क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स
इस वीडियो को देखकर ज्यादातर फैंस जैकलिन की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग मैनेजर की इस हरकत पर नाराज हो रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जैकलिन की मैनेजर ने बिल्कुल ठीक किया। बहुत से फैंस ने लिखा जैकलिन कितनी अच्छी हैं, वो कितनी खुशी से फैन के साथ तस्वीर क्लिक कर रही हैं।
वहीं, एक फैन ने लिखा- जैकलिन को कोई दिक्कत नहीं हो रही है, लेकिन मैनेजर को देखो उसे ज्यादा तकलीफ हो रही है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि जैकलिन की मैनेजर ने बिल्कुल ठीक किया। फैंस सिलेब्स के इतने पास आकर फोटो क्यों क्लिक करते हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN