Source :- KHABAR INDIATV
सचिन शर्मा
टीवी की दुनिया के हैंडसम हंक एक्टर सचिन शर्मा अपनी धांसू बॉडी और ग्लैमरस अंदाज के लिए जाने जाते हैं। स्प्लिट्सविला से लेकर कई रियालिटी शोज में अपनी पर्सनालिटी का दम दिखाने वाले एक्टर सचिन शर्मा की एक्टिंग के लिए दीवानगी भी देखने को मिलती है। लेकिन हाल ही में सचिन शर्मा सड़क पर भिखारियों की तरह भीख मांगते नजर आए हैं। सचिन की भिखारीपने की हालत देख फैन्स को भी उन पर तरस आ गया।
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सचिन शर्मा भिखारी बने सड़कों पर भटक रहे हैं। गंदा चेहरा, मैल से सने कपड़े और बिखरे बालों में सचिन को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि सड़क पर भीख मांगते सचिन शर्मा को लोगों की दुत्कार का भी सामना करना पड़ता है। साथ ही लोग उन्हें अपने वाहनों से भी हटा देते हैं। इतना ही नहीं सड़क के बाहर पड़े कचरे के डब्बे से फेंका हुआ खाना उठाकर खाते हैं। वीडियो में सचिन रोते हुए भी नजर आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो असल नहीं है सचिन शर्मा ने बतौर एक्टर भिखारियों की जिंदगी और उनकी चुनौतियों को फिल्माने की कोशिश की है। इस वीडियो में सचिन शर्मा ने भिखारी की जिंदगी में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान की बात की है। सचिन की एक्टिंग की भी लोगों ने जमकर तारीफ की है। बता दें कि सचिन शर्मा अक्सर ही इस तरह के एक्ट प्ले करते रहते हैं जिसमें वे खुद एक समाज के किसी तबके के इंसान की जिंदगी की कड़वी सच्चाई में गोता लगाते नजर आते हैं।
खुद वीडियो शेयर कर दी जानकारी
टीवी एक्टर सचिन शर्मा ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक लंबा-चौंड़ा पोस्ट भी लिखा है। सचिन लिखते हैं, ‘भिखारियों के पास चुनाव की आजाद नहीं होती। मुझे पहले से ही पता था कि ये किरदार मेरे लिए आसान नहीं होने वाला, लेकिन जैसे ही मेरे बाल और मेकअप हुआ तो मुझे खुद पर भरोसा जागा। वे लोग जो रोजाना यही अनुभव झेलते हैं उसे दिखाने का प्रयास है। वो लोग वही खाना खाते हैं जो बर्बाद करने बाद कचरे में फेंक दिया जाता है।’ सचिन के इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और फैन्स भी उनकी मंशा को देख रुआंसे हो गए। साथ ही सचिन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
SOURCE : KHABAR INDIATV