Source :- LIVE HINDUSTAN

विदेशी निवेशकों ने शक्ति पंप्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। FII ने मार्च 2025 तिमाही में शक्ति पंप्स के 24 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे हैं। कंपनी में अब विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़कर 5.16% पहुंच गई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
5 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी, FII ने खरीदे 2400000 से ज्यादा शेयर, 3379% उछले हैं शेयर

शक्ति पंप्स के शेयर एक साल में 217% उछल गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 930.05 रुपये पर बंद हुए हैं। विदेशी निवेशकों (FII) ने कंपनी पर अपना दांव बढ़ाया है। विदेशी निवेशकों ने मार्च 2025 तिमाही में शक्ति पंप्स के 24,04,357 शेयर और खरीदे हैं। कंपनी में अब उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 5.16% पहुंच गई है। इसके अलावा, फरवरी और मार्च 2025 में प्रमोटर्स ने शक्ति पंप्स के 33,400 शेयर खरीदे हैं। शक्ति पंप्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1398 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 282.27 रुपये है।

5 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
शक्ति पंप्स ने कुछ महीने पहले ही अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने नवंबर 2024 में 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर दिए हैं। इससे पहले, मल्टीबैगर कंपनी ने अप्रैल 2011 में शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़कर 51.61 पर्सेंट पहुंच गई है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51.58% थी।

ये भी पढ़ें:20 साल में पहली बार बोनस शेयर बांटने की तैयारी, डिविडेंड का भी हो सकता है ऐलान

5 साल में 3379% उछला कंपनी के शेयरों का दाम
शक्ति पंप्स के शेयर पिछले पांच साल में 3379% उछल गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर इस अवधि में 26.73 रुपये से बढ़कर 930 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में शक्ति पंप्स के शेयरों में 1030% की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले तीन साल में शक्ति पंप्स के शेयर 900 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 1180 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 17 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN