Source :- NEWS18
Last Updated:May 18, 2025, 19:31 IST
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ट्विंकल खन्ना ने पाकिस्तान कलाकारों पर व्यंग्य कसते हुए एक लेख लिखा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद मावरा होकेन, फवाद खान, माहिरा खान जैसे पाकिस्तानी स्टार्स को बॉलीवुड फिल्मों के एल्बम कवर से …और पढ़ें
ट्विंकल खन्ना ने पाकिस्तानी सितारों पर व्यंग्य कसा है.
हाइलाइट्स
- ट्विंकल खन्ना ने पाकिस्तानी कलाकारों पर तंज कसा.
- मावरा, फवाद, माहिरा को फिल्मों के पोस्टरों से हटाया गया.
- ट्विंकल ने ढिंचैक पूजा से पाकिस्तानी गाने डब करने का सुझाव दिया.
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मावरा होकेन, फवाद खान, माहिरा खान और अन्य पाकिस्तानी कलाकारों को उनकी हिंदी फिल्मों के पोस्टरों से हटा दिया गया है. मावरा की फोटो को ‘सनम तेरी कसम’ के ऑफिशियल एल्बम आर्ट, स्पॉटिफाई और यूट्यूब म्यूजिक जैसे म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स से हटा दिया गया है. वहीं, फवाद की फोटो अब ‘कपूर एंड सन्स’ के पोस्टर पर नहीं दिखती और माहिरा को ‘रईस’ के पोस्टर से हटा दिया गया है. ट्विंकल खन्ना ने अब इस पर रिएक्शन दिया है.
ट्विंकल खन्ना ने अपने तंज भरे कॉलम में सुझाव दिया कि पाकिस्तानी गायकों अबीदा परवीन और फरीदा खानम के गानों को भारतीय इंटरनेट पर्सनैलिटी ढिंचैक पूजा के गाए गए वर्जनों से बदल दिया जाए, जो 2017 में अपने क्रिंज म्यूजिक की वजह से सुर्खियों में आई थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में ट्विंकल खन्ना ने लिखा कि उन्होंने देखा कि मावरा को ‘सनम तेरी कसम’ के एल्बम कवर से हटा दिया गया है. ‘सनम तेरी कसम’ के फिर से रिलीज होने के बाद मैं गाने बार-बार सुन रही थी. स्पॉटिफाई पर ब्राउज करते समय मैंने देखा कि एक्ट्रेस मावरा होकेन को एल्बम कवर से हटा दिया गया है. ज्यादा खोजने पर पता चला कि अन्य पाकिस्तानी कलाकारों जैसे फवाद खान और माहिरा खान को भी उनके ऑनलाइन पोस्टरों से हटा दिया गया है.’
पाकिस्तान को सिखाया सबक
ट्विंकल अपने व्यंग्य के मशहूर हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘एक अच्छे नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाने में पीछे नहीं रहना चाहती, मैं मांग करती हूं कि हम अबीदा परवीन और फरीदा खानम के सभी गानों को हमारी अपनी ढिंचैक पूजा से फिर से डब करवा लें. इससे पाकिस्तानियों को सच में सबक मिलेगा.’ फिल्म ‘रईस’ का रोमांटिक गाना ‘जालिमा’ मूल रूप से शाहरुख खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान पर फिल्माया गया था, अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे स्पॉटिफाई, यूट्यूब और यूट्यूब म्यूजिक पर केवल शाहरुख को ही दिखाता है. यह सब पहलगाम आतंकवादी हमलों और भारत के करारे जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते हुआ है.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18