Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
सुनैना रोशन

बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की ड्रग्स की लत और अमेरिकी नशामुक्ति केंद्र की यात्रा फिल्म में दिखाई गई थी। लेकिन बॉलीवुड में संजय दत्त की तरह ही एक प्रोड्यूसर और सुपरस्टार की बहन भी शराब की लत से जूझ चुकी हैं। इतना ही नहीं शराब की लत में डूबने के बाद इस सुपरस्टार की बहन ने भी अमेरिका के नशामुक्ति केंद्र में कुछ समय बिताया था। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन की। सुनैना भी शराब की लत की चपेट में रह चुकी हैं। इतना ही नहीं सुनैना को शराब की लत ने इस कदर जकड़ लिया था कि अमेरिका के नशामुक्ति केंद्र में जाकर उन्हें इलाज कराना पड़ा। इसके बाद ही वे ठीक होकर भारत लौटीं। बीते दिनों एक इंटरव्यू में सुनैना रोशन ने खुद इसको लेकर बात की थी और रिकवरी के दिनों को याद किया था। 

भाई ने नशे की लत से कराया दूर?

सुनैना रोशन ने कुछ समय पहले सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अपनी शराब की लत पर खुलकर बात की थी। सुनैना बताती हैं, ‘ये काफी मुश्किल था, शराब की लत तब लगती है जब आप अपने ऊपर से कंट्रोल खो देते हो। मैं जिंदगी के बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही थी। मैं भावनात्मक रूप से काफी वल्नरेवल थी और अपनी भावनाओं की आंच को धीमा करने के लिए शराब का सहारा लेती थी। ये मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय रहा है। मैं कई बार बिस्तर से नीचे गिरी और खुद को चोट पहुंचाई। ये एक बेहद खराब समय चक्र था जिसमें मैं फंसी हुई थी। कुछ महीने के लिए मुझसे सभी क्रेडिट कार्ड छीन लिए गए थे और मुझे कोई पैसा नहीं दिया गया। ये सब एक बुरे सपने की तरह था।’ सुनैना रोशन ने शराब की लत पर काबू पाकर भारत वापसी की थी। 

भाई ऋतिक रोशन ने हर कदम की मदद

सुनैना रोशन ने अपने भाई ऋतिक को असल जिंदगी का हीरो और सच्चा सपोर्ट सिस्टम बताया। सुनैना ने News18 को दिए इंटरव्यू में बताया था, ‘जब मैं नशामुक्ति केंद्र में थी तो केवल परिवार वालों को फोन करने की अनुमति थी। मैं अपने भाई ऋतिक से फोन पर खूब लड़ी और ये कहा कि मुझे यहां से वापस घर बुला लो। लेकिन ऋतिक ने मेरी नहीं सुनी और कहा कि थोड़े समय के लिए उसे वहीं रहने दो जब ठीक हो जाएगी तो घर वापस आ जाएगी। ऋतिक मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा चीयरलीडर रहा है। पूरी दुनिया में वो केवल इकलौता इंसान है जिसका ओपिनियन मेरे लिए मैटर करता है। वो भले ही मुझसे छोटा है लेकिन मैं उसकी तरह बनना चाहती हूं। जैसे वो काम करता है और मेहनत करता है वो वाकयी एक मिसाल है।’

पेशे से प्रोड्यूसर हैं सुनैना रोशन

बता दें कि सुनैना रोशन का पूरा परिवार फिल्मी दुनिया में काम करता है। सुनैना के पिता राकेश रोशन बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर हैं और उनके चाचा राजेश रोशन एक बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर हैं। सुनैना ने भी फिल्मों में ही अपना करियर बनाया और फिल्म प्रोड्यूसर बन गईं। सुनैना ने साल 2008 में फिल्म ‘क्रेजी-4’ से बतौर प्रोड्यूसर अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद 2010 में सुनैना ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काइट्स’ प्रोड्यूस की थी लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इसके बाद 2013 में सुनैना ने कृष-2 को भी प्रोड्यूस किया था। सुनैना अब अपने भाई ऋतिक के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV