Source :- NEWS18

HERA PHERI 3 Paresh Rawal Update : ‘हेरा फेरी’ सिर्फ एक कॉमेडी फिल्म नहीं, बल्कि बहुत सी यादें हैं और इस आइकॉनिक ट्रायो के बिना इसके बारे में सोचना भी अधूरा लगता है. राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी ने जो जादू रचा, वही इसकी असली पहचान बन गया. ऐसे में जब खबरें आईं कि ‘हेरा फेरी 3’ में तीनों फिर साथ नजर आएंगे, तो फैन्स का एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गया. लेकिन अब इस जोश पर पानी फेरती एक चौंकाने वाली अपडेट सामने आई है.

बीते कुछ दिनों से अटकलें थीं कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है और इसके पीछे ‘क्रिएटिव डिफरेंस’ की बात कही जा रही थी. अब खुद परेश रावल ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए साफ कर दिया है कि उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ी है- लेकिन इसकी वजह क्रिएटिव मतभेद नहीं है.

परेश रावल का ट्वीट

X (पूर्व में ट्विटर) पर परेश रावल ने लिखा- ‘मैं ये बात रिकॉर्ड में दर्ज करना चाहता हूं, कि ‘हेरा फेरी 3’ से अलग होने का फैसला क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से नहीं था… मैं फिल्ममेकर प्रियदर्शन के प्रति प्रेम, सम्मान रखता हूं.’

हालांकि उन्होंने असली वजह नहीं बताई, लेकिन एक पुराने इंटरव्यू में ये जरूर कहा था कि बाबूराव का किरदार अब उनके लिए ‘गले की फांस’ बन गया है और वो इस इमेज से छुटकारा चाहते हैं.

फैंस के इमोशंस

परेश रावल के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कोई पूछ रहा है- ‘कम पैसे मिल रहे थे या किरदार से बोर हो गए?’, तो कोई डायरेक्टर प्रियदर्शन से रिक्वेस्ट कर रहा है-‘प्लीज, इस बार बात मत बिगाड़ो!’

सुनील शेट्टी ने भी जताई चिंता

सुनील शेट्टी ने हाल ही में कहा था कि ‘बाबूराव और राजू के बिना ‘हेरा फेरी’ की कल्पना भी नहीं की जा सकती. अगर परेश भाई नहीं होंगे, तो श्याम का किरदार भी अधूरा लगेगा. तीनों का साथ होना जरूरी है.’

SOURCE : NEWS18